हल्द्वानी, नवम्बर 9 -- लालकुआं, संवाददाता। लालकुआं क्षेत्र निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में बरेली में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवक परिवार सहित अपनी ससुराल बरेली गया था। रात में भोजन कर सोने के बाद जब सुबह उनकी पत्नी ने जगाने की कोशिश की तो वह नहीं उठा। उसे तत्काल भोजीपुरा स्थित राममूर्ति अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक लालकुआं गेट के समीप गौला नदी की गाड़ियां चलाता था। वह अपने पीछे पत्नी और तीन बेटियों को छोड़ गया। परिजन बरेली से शव लेकर लालकुआं पहुंचे और रानीबाग चित्रशिला घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...