मोतिहारी, दिसम्बर 20 -- पीपराकोठी, एसं। वाटगंज बेला स्कूल के समीप एक युवक के शव बरामदगी मामले में परिजनों ने हत्या की एफआईआर दर्ज करायी है। युवक की पहचान वाटगंज बेला के 27 वर्षीय उमेश सहनी के रूप में हुई थी। मामले में मृतक की पत्नी मीना देवी ने तीन लोगों को आरोपित करते हुए मामला दर्ज कराया है। जिसमें वाटगंज के जितेंद्र सहनी, बदरी सहनी व नागा सहनी का नाम शामिल है। बताया है कि जितेंद्र शाम को बाइक से आया और उमेश को ले गया। दोनों के जाने के बाद अन्य दो आरोपी भी उसके दरवाजे पर बाइक से पहुंचे। दोनों भी उनके पीछे निकल गए। रात्रि में युवक की हत्या कर बेला जाने वाली सड़क पर फेंक दिया। पुलिस को सूचना दी गई। युवक के पेट, सीना और गर्दन में काले धब्बे का निशान पाया गया। बताया कि आरोपियों से पूर्व से विवाद चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...