पीलीभीत, जनवरी 31 -- किच्छा, रुद्रपुर में हुए सड़क हादसे में बीसलपुर के युवक की मृत्यु हुई। उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। मोहल्ला दुर्गा प्रसाद निवासी छदंबी प्रजापति का पुत्र अनमोल 17 रुद्रपुर में एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। सोमवार को प्रातः 9 बजे अपने दो साथियों के साथ बाइक से किच्छा हाईवे मार्ग पर जा रहा था। विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे भारी वाहन की चपेट में आने से अनमोल की मृत्यु हो गई। जबकि उसके दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। किच्छा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। मामले की रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...