मेरठ, अप्रैल 22 -- सिविल लाइन थाने के पीछे ही कुछ आरोपियों ने व्यापारी पर 19 अप्रैल की रात को कातिलाना हमला किया। नौकर से मारपीट के दौरान बीच बचाव कराने वाले व्यापारी को इतना मारा की रीढ़ की हड्डी टूट गई और आरोपियों ने उसका कान भी काट दिया। ईंट से सिर पर कई बार वार किए और इतना पीटा कि युवक वेंटिलेटर पर है। सिविल लाइन के नंगला बट्टू निवासी 29 शिवम सोनकर पुत्र स्वर्गीय सुरेश सोनकर मवाना बस स्टैंड के पास ही दुकान करते है। इनकी दुकान पर स्थानीय अनिकेत काम करता है। शिवम के परिजनों ने बताया कि 19 अप्रैल की रात को दुकान पर हिमांशु और जय निवासी नंगला बट्टू पहुंचे थे। इस दौरान हिमांशु और जय की किसी बात को लेकर अनिकेत से कहासुनी हो गई और दोनों ने मिलकर अनिकेत की पिटाई कर दी। शिवम ने बीच बचाव का प्रयास किया तो हिमांशु और जय ने मिलकर शिवम पर हमला कर ...