बांदा, जून 23 -- बांदा। संवाददाता लापता युवक की लाश 24 घंटा बाद यमुना से बरामद होने के मामले में उसकी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। रविवार को कमासिन पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर आत्महत्या को उकसाने के मामले में दोनों को जेल भेजा। थानाक्षेत्र के बीरा गांव निवासी 28 वर्षीय कमल यादव मंगलवार शाम से घर से लापता था। बुधवार सुबह घरवालों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। शाम को खोजबीन के दौरान उसकी एक चप्पल और मोबाइल किनारे मिला तो गोताखोरों से नदी में तलाश कराई गई। जाल डलवाने पर उसका शव बरामद हुआ था। शरीर पर चोट के निशान होने से हत्याकर शव नदी में फेंके जाने की आशंका जताई गई थी। सूरत से लौटे मृतक के भाई समल यादव ने शुक्रवार शाम थाने में तहरीर देकर भाभी ममता और इटर्रा निवासी उसके करीबी रामविलास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी...