गोरखपुर, सितम्बर 29 -- पिपरौली, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा थाना के बनौड़ा गांव निवासी मनोज सिंह की मौत मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया। कोर्ट के आदेश पर गीडा पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। गीडा थाना के बनौड़ा गांव निवासी मनोज सिंह पुत्र इंद्रेश सिंह की 7 नवंबर को मौत हो गई थी। गांव के ही विकास यादव और विशाल यादव, प्रिंस सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह तथा चार-पांच अज्ञात लोगों पर आरोप है। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने मनोज सिंह को आटा चक्की के पास लाठी-डंडे से बुरी तरह पीट दिया था। आनन-फानन में परिजनों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना देकर घायल को जिला अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय ही मनोज सिंह की रास्ते में ही मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद गीडा पुलिस ने मुकदमा संशय की स्थित...