कौशाम्बी, अप्रैल 24 -- प्रयागराज के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के गौसपुर कटहुला गांव का 26 वर्षीय सनोज कुमार प्रजापति पुत्र नत्थू लाल प्रजापति बढ़ई का काम करता था। बुधवार की दोपहर वह सरायअकिल इलाके के बंथरी गांव गया था। वहां से काम करके घर लौट रहा था। पनारा गोपालपुर के पास पीछे से आई तेज रफ्तार थार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। मृतक के भाई धनोज कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर थार चालक की तलाश शुरू कर दी है। चालक थार छोड़कर मौके से फरार हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...