साहिबगंज, अगस्त 6 -- तालझारी। थाना क्षेत्र के मीना बाजार में कन्हैया मंडल के दमाद तपन राजवंशी की मौत के मामले में मंगलवार को साजिश व षड़यंत्र रचकर छह लोगों पर बेटे की हत्या कर देने के मामले में केस दर्ज कराया गया है। यह जानकारी थाना प्रभारी नितेश कुमार पाण्डेय ने दी है। उन्होंने बताया कि तपन राजवंशी का शव सोमवार को फंदे से कथित रूप से संदिग्ध अवस्था में लटका मिला था। मृतक के पिता मटरा राजवंशी ने थाना में आवेदन देकर पुतहु रिंकी देवी, कन्हैया मंडल, बिजोल देवी सहित छह लोगों पर बेटा की हत्या कराने का आरोप लगाया है । मटरा राजवंशी ने बताया कि तीन साल पहले मीना बाजार के कन्हैया मंडल की पुत्री रिंकी देवी के साथ उसके बेटे की शादी हुई। उससे एक बेटी भी है । उन्होंने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज...