मिर्जापुर, मार्च 1 -- मिर्जापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के लंका पहाड़ी स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की मौत मामले में पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कटरा कोतवाली क्षेत्र के बड़ी बसहीं मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय तौसिफ अहमद की शुक्रवार को नशा मुक्ति केंद्र में मौत हुई थी। वहीं सपा नेता परवेज खान शनिवार को मृत युवक के परिजनों से मिलकर ढ़ाढस बंधाया और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। वहीं नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती एक युवक ने कर्मियों पर लाठी-डंडे से मारने का आरोप लगाया है। बताया कि परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। वहां पर पिटाई की है। सिविल लाइन स्थित नशा मुक्ति केंद्र का मामला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...