विकासनगर, दिसम्बर 6 -- सहसपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वाहन की टक्कर से युवक की मौत मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया था। बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी अब्दुल वहीद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 16 अक्तूबर को उसका पुत्र मोहम्मद वाजिद और दामाद शाहजाद अपनी नई मोटर साईकिल से देहरादून से हिमाचल प्रदेश जा रहे थे। शिमला बाईपास रोड पर कल्याणपुर के पास एक अज्ञात ट्रेक्टर ने उनकी मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में मेरा पुत्र वाजिद व दामाद शाहजाद गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनो घायलों को अस्पताल भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उनके पुत्र मोहम्मद वाजिद का निधन हो गया। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात ट्रै...