कौशाम्बी, सितम्बर 24 -- मंझनपुर, संवाददाता। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के शिकंदरपुर बजहा गांव का 38 वर्षीय मासूक पुत्र राम सिंह सरोज मंगलवार को बाइक से दवा लेने सैनी जा रहा था। कोखराज इलाके में ककोढ़ा गांव के समीप पीछे से आए किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी थी। राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से उसे सिराथू सीएचसी पहुंचाया था। वहां चेकअप कर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। मामले में मृतक के छोटे भाई संजय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...