सहारनपुर, अक्टूबर 31 -- कोतवाली गंगोह क्षेत्र में युवक की संदिग्ध हालात में हुई मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए खेड़ा अफगान में सड़क पर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप था कि पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। सूचना पर कोतवाली नकुड़ पुलिस और सीओ भी मौके पर पहुंच गए। मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों और परिजनों को शांत किया और जाम खुलवाया। गांव खेड़ा अफगान के निकट गांव याकूबपुर निवासी 18 वर्षीय आदित्य गुरुवार रात टिडोली भट्ठे से गंगोह ईंट डालने जा रहा था। बताया जाता है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से उसकी मौत हो गई। युवक के साथ दो अन्य लोग भी थे। कोतवाली गंगोह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने खेड़ा अफगान में मुख्य मार्ग पर जाम लगा...