फतेहपुर, नवम्बर 29 -- शाह। गाजीपुर थाना के किछौछा गांव निवासी विजय कुमार का शव 19 नवंबर को शाह गोपालपुर मोड़ के पास मिला था। पुलिस का मानना है कि सड़क हादसे में युवक की जान गई है। वहीं परिजनों का आरोप है कि विजय की हत्या की गई है। मृतक की मां सुन्दरी देवी ने बताया कि विजय को उसका दोस्त बुला के ले गया था। अगली सुबह शव मिला था। दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर बेटे की हत्या की है। चौकी प्रभारी आकाश मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...