औरंगाबाद, मई 31 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज प्रखंड के खैरी मुंडला गांव के पंस सदस्य लक्ष्मी साव के 23 वर्षीय बेटे विपुल कुमार के निधन पर पूर्व जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. संजय यादव परिजनों से मिले और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। लक्ष्मी साव ने बताया कि विपुल औरंगाबाद में होमगार्ड की दौड़ में भाग लेने जा रहा था। रास्ते में रजोई बिजोइ के पास एक जानवर के सामने आने से उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई थी और वह गिरकर घायल हो गया था। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...