गोरखपुर, जून 26 -- फॉलोअप - युवक की मां, बहनों व भाई को बनाया गया है आरोपित - तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने की पूछताछ बांसगांव, हिन्दुस्तान संवाद बांसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम तिघरा रूद्रमन में रात नौ बजे पारिवारिक विवाद में पिटाई से घायल युवक की मौत मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मृतक की मां, उसकी बहन व भाई पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। तीनों आरोपित पुलिस हिरासत में है। जानकारी के मुताबिक, बांसगांव थाना क्षेत्र के तिघरा रुद्रमन निवासी अमित (35) की बुधवार की रात पिटाई के दौरान लगे गंभीर चोट के कारण मौत हो गई। मृतक की पत्नी अनिता ने बताया कि अमित ने मुझसे एक साल पहले प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद अपने घर पर परिवार के साथ रहने लगे। शादी के बाद अमित और परिवार के अन्य सदस्यों से मुझे लेकर ...