बदायूं, दिसम्बर 11 -- सहसवान। ट्रक और डीसीएम की टक्कर में युवक की मौत के मामले में ट्रक नंबर के आधार पर उसके चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। निजामुद्दीन निवासी गांव सुराया जिला फिरोजाबाद ने शिकायत दर्ज कराई कि पांच दिसंबर की रात करीब 12 बजे उनका भाई शमशुद्दीन उर्फ पप्पू डीसीएम में बैठकर अमरोहा से इटावा जा रहा था। तभी सहसवान में भारत पेट्रोल पंप के पास ट्रक चालक ने गलत तरीके से ट्रक मोड़ा। इससे डीसीएम और ट्रक में टक्कर हो गई, जिसमें शमशुद्दीन की मौत हो गई। निजामुद्दीन अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चालक की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...