शाहजहांपुर, मार्च 2 -- निगोही। चौढ़ेरा-चौढ़ेरी में युवक की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गांव के रामजीत की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। भाई पंकज की तहरीर पर पुलिस ने गांव के सुखदेव के खिलाफ 304 का मुकदमा दर्ज किया था। नामजद की गिरफ्तारी की मांग पर काफी मानमनोव्वल के बाद परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार किया था। पुलिस ने शनिवार को सुखदेव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...