बागपत, जून 30 -- टीकरी सीएचसी से मेरठ मेडिकल के लिए रेफर मरीज की एंबुलेंस के इंतजार में मौत के मामले में डीएम बागपत से शिकायत करते हुए जांच की मांग की गई, साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की भी मांग की गई है। टीकरी कस्बा निवासी मोंटी राठी की तबियत खराब होने पर परिजन ने उसे टीकरी सीएचसी में भर्ती कराया था। बताया कि टीकरी सीएचसी से मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया था। मोंटी के पड़ोसी शिवकुमार राठी ने 108 एंबुलेंस के लिए कॉल की तो उसे एंबुलेंस चालक ने मेरठ जाने से मना कर दिया था। सीएमओ बागपत से फोन पर बात कर बिनौली सीएचसी से एंबुलेंस भेजी गई, लेकिन साढ़े बारह बजे के आस पास एंबुलेंस वहां पहुंची। मरीज को दाहा पीएचसी पर ले गए, जहां चिकित्सक ने मोंटी राठी पुत्र ओमवीर को मृत घोषित कर दिया था। मामले में शिव कुमार ने डीएम बागपत अस्मिता लाल...