रुद्रपुर, जनवरी 6 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सड़क हादसे में युवक की मौत के मामले में कोतवाली पुलिस ने मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। संजय नगर खेड़ा वार्ड नंबर 3 निवासी सुनीता बनिक ने बताया कि 22 नवंबर 2025 की शाम उनका पुत्र सुमित बनिक स्कूटी से गदरपुर रोड होते हुए घर लौट रहा था। जैसे ही वह ओवरब्रिज के ऊपर पहुंचा, तभी एलायंस गेट की ओर से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सुमित बनिक की मौके पर ही मौत हो गई। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर ट्रैक्टर ट्रॉली चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...