रुडकी, नवम्बर 23 -- भगवानपुर कस्बे में हाईवे कट के समीप हुई सड़क दुर्घटना के मामले में परिजनों ने वाहन चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात में मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार गत पांच नवंबर को मस्जिद के पास हाईवे पर कट के पास सड़क दुर्घटना में फैक्ट्री कर्मी रोहित की मौत हो गई थी। इसमें मृतक के परिजन दिनेश चंद यादव निवासी पहलेजा शाहपुर दियारा सोनपुर सरण बिहार ने पुलिस को तहरीर देते हुए लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है। उप निरीक्षक चंद्र मोहन ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...