जहानाबाद, जुलाई 17 -- मेहंदिया, एक संवाददाता प्रखंड के बलिदाद गांव में गुरुवार को एकाएक कोहराम मच गया जब ग्राम का ही एक युवक बिहार पुलिस की परीक्षा देकर लौटने के क्रम में ट्रेन से गिर गया यह घटना प्रखंड के वलिदाद गांव की है। बताया जाता है कि वलिदाद निवासी सत्येंद्र सिंह का पुत्र आदित्य कुमार बुधवार के दिन नवादा में बिहार पुलिस की परीक्षा देने गया था। लौटने के क्रम में वह मखदुमपुर में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई जिसका डेड बॉडी गुरुवार को वलिदाद आया। मृतक शरीर को देखने के लिए काफी संख्या में लोग मृतक के घर पर पहुंच गए ,सबकी आंखें नम थी और सभी लोग इसे एक बहुत बड़ी दुर्घटना बता रहे थे। युवक का दास संस्कार वलिदाद में ही कर दिया गया। सत्येंद्र सिंह के दो पुत्र एवं एक पुत्री है। दो पुत्रों में सबसे बड़ा आदित्य ही था जो घर का सहारा बनने वाला था ...