चंदौली, मई 30 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। कंदवा थाना के ग्राम परसडीहा निवासी 25 वर्षीय विनोद बिंद का शव गुरुवार जमानिया कोतवाली अंतर्गत गांव के खेत में पाया गया। इसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रोते विलखते जमानिया कोतवाली पहुंच गए। पत्नी वंदना और परिवार में मातम छाया हुआ है। पत्नी ने अपने पति की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि विनोद ससुराल जमानिया कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर कटहरा गांव में गया था। वहां से बुलाकर उसके पति की हत्या करके शव फेक दिया गया। उसकी मौत से परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...