गिरडीह, दिसम्बर 6 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के मकडीहा गांव के पास गुरुवार रात ट्रेलर की चपेट में आ जाने से पतालडीह गांव के युवक रामविनय सिंह की मौत हो जाने की घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों सहित पूरे गांव में शुक्रवार को मातम पस गया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद दोपहर में मृतक का शव पतालडीह स्थित घर पहुंचते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया था। युवक की मौत की सूचना के बाद दिलीप राय उर्फ दीपू, भाजपा के मंडल अध्यक्ष अजय राय, अजय तिवारी, पूर्व पंसस रउफ अंसारी आदि लोगों द्वारा पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए श्राद्ध क्रम कार्य के लिये उन्हें आर्थिक सहयोग भी किया गया। इधर घटना के बाद मृतक राम विनय सिंह की माता मनोरमा देवी के आवेदन के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...