रुद्रपुर, अगस्त 3 -- किच्छा, संवाददाता। बीती 14 जनू को झोलाछाप के उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई थी। जांच के पश्चात पुलिस ने झोलाछाप के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मंगलसेन निवासी बंगाली कॉलोनी रोड लक्ष्मी विहार वार्ड 2 ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 14 जून को उसके पुत्र महेश पाल को सुबह नौ बजे पेट में दर्द होने पर झोलाछाप चरन सिंह को दिखाया था। चरन सिंह ने महेश को दो ग्लूकोज की बोतल चढ़ाईं और दो इन्जेक्शन लगाए थे। खाने के लिए अन्य दवाइयां दी थीं। रात्रि 9 बजे महेश दोबारा उसके पास गया। चरन सिंह ने महेश को इंजेक्शन लगाया और रात में खाने की दवाई दी। उसी रात महेश की मौत हो गई। आरोप लगाया था कि चरन सिंह के पास मेडिकल डिग्री नहीं है। उसने महेश को गलत दवाई दी, जिससे उसकी मौत हो गई। जांच के बाद पुलिस ने चरन सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर ल...