रामपुर, अगस्त 6 -- रामपुर। केमरी के मोहल्ला सिंघाड़ियान निवासी चरनदेई 17 जून को उसके बेटे राजेश की पत्नी धर्मवती अपने बहनोई तेजपाल के कहने पर मायके चली गई थी। कहा कि धर्मवती राजेश की जमीन अपने नाम कराना चाहती थी। 26 जून को राजेश का साला भूरा घर आया और उसे अपने साथ ले गया। अगले दिन सुबह करीब आठ बजे उसको सूचना मिली कि करीब एक माह पूर्व बुलाकर ले गया था साला, अगले दिन पेड़ से लटका मिला था शव उसके बेटे राजेश का शव पीलाखार नदी के पास एक खेत में लगे पेड़ से लटका है। उसने बेटे की मौत की खबर पुत्रवधू व उसके मायके वालों का दी, लेकिन वह बेटे के अंतिम संस्कार में भी नहीं आए। आरोप है कि जमीन के लालच में पुत्रवधू धर्मवती ने अपने भाई भूरा, ओमकार व बहनोई तेजपाल के साथ मिलकर बेटे की हत्या की है। अब पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्...