एटा, नवम्बर 12 -- संदिग्ध हालत में युवक की मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई ने उसकी पत्नी, अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दे दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। आरोप लगाया है कि मृतक की पत्नी खेत, मकान बेंचने का दबाव बना रही थी। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे कोतवाली नगर के मोहल्ला भगीपुर निवासी देव शर्मा ने बताया कि छोटे भाई सोनू की शादी पूजा शर्मा निवासी जिला हाथरस के साथ हुई थी। आरोप लगाया है कि पत्नी भाई पर खेत, मकान बेचने का दबाव बनाती थी। इसे लेकर आए दिन झगड़ा भी होता रहता था। छह माह पहले महिला, सोनू को लेकर मायके में रहने लगी। आरोप लगाया है कि मंगलवार को सोनू की मौत के बाद शव को घर भगीपुर लेकर आए और उन्हें जानकारी तक नहीं दी। अंतिम...