बिहारशरीफ, दिसम्बर 21 -- कतरीसराय, निज संवाददाता। प्रखंड के कतरीडीह गांव निवासी स्व. कृष्ण राम के 40 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार की तबियत रविवार को अचानक अधिक खराब हो गयी है। परिजनों ने बताया कि बेहोशी की हालत में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर किया गया। पावापुरी अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी रास्ते में मौत हो गयी। परिजन ठंड लगने से मौत होने की आशंका जता रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...