शाहजहांपुर, फरवरी 10 -- निगोही (शाहजहांपुर)। निगोही थाना क्षेत्र में जिला शाहजहांपुर-पीलीभीत बार्डर पर स्थित धुल्लिया मोड़ के पास सड़क किनारे रविवार की सुबह एक युवक की लाश पड़ी मिली। उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। जिसे देख लोगों की भीड़ लग गई। थोड़ी दूरी पर स्थित ढाबा के कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी। लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। अपनी जांच पड़ताल की। शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को सीएचसी भिजवाया। काफी देर पुलिस शव की पहचान कराने के लिए उसकी फोटो को खींच क्षेत्र में पता लगाती रही, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। शव की फोटो को खींच ग्रुपों में डलवा दिया। ताकि शव की पहचान हो सके। कुछ ने हादसा तो कुछ ने मामला संदिध बताया, फिलहाल पुलि...