हरदोई, जनवरी 11 -- मल्लावां, संवाददाता। कस्बे के मोहल्ला गोवर्धनपुर में शंका के आधार पर एक युवक को घर से बुलाकर पीटने के मामले में छह दिन बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है। मोहल्ला गोवर्धनपुर निवासी सौरभ उर्फ पुन्नी को चार जनवरी को कुछ लोग उसके घर से बुलाकर ले गए। इनमें कुछ लोग मोहल्ले के थे और कुछ अन्य गांवों से थे। घर ले जाकर युवक को बेरहमी से पीटा गया। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन शनिवार की शाम को उसकी मौत हो गई। निधन से पहले युवक ने एक वीडियो भी बनाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंच...