पीलीभीत, जून 14 -- बीसलपुर, संवाददाता बागपत में बीसलपुर के युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। बागपत पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। बीसलपुर के मोहल्ला बख्ताबरलाल निवासी बृजेश मिश्रा दवाई लेने के लिए हरियाणा के रोहतक किराए की कार से गुरुवार शाम को निकले थे। साथ में दीपक और प्रदीप उर्फ भीमा को अपने साथ गाड़ी चलाने के लिए ले गए थे। बृजेश मिश्रा के मुताबिक जनपद बागपत के थाना चांदीनगर क्षेत्र में हाईवे पर गाड़ी लघुशंका करने के लिए सर्विस लेन पर रोका था। वापस आने पर प्रदीप गाड़ी पर बैठने जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में प्रदीप की मौके पर मौत हो गई। बृजेश मिश्रा घायल हो गये। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलन...