कुशीनगर, जून 30 -- कुशीनगर, हिन्दुस्तान टीम। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी मानसिक बीमार युवक की लाश बनकटा नहर में सोमवार को मिली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मठिया निवासी 24 वर्षीय राजकुमार गुप्ता पुत्र स्व. रामेश्वर गुप्ता मानसिक रोग से पीड़ित होने के कारण इलाज चल रहा था। उसकी शादीशुदा पांच बहनें हैं, जो अपने पति के साथ रहती हैं। बहनों ने बताया कि अर्धविक्षिप्त भाई अविवाहित है और अकेले घर पर रहता था। शनिवार के शाम 8 बजे तक घर पर था। इसके बाद घर से गायब हो गया। अगले सुबह बनकटा बड़ी नहर के सायफन के पास एक लाश मिलने के सूचना पर बहनों ने मौके पर पहुंच कर पुराना फोटो से पहचान किया। उसके दोनों पैरों में काला धागा तथा एक बांह में लाल व दूसरे में काला धागा बांधा गया था। मुनीता, ...