कौशाम्बी, अप्रैल 20 -- कड़ा धाम थाना क्षेत्र के शीतला धाम निवासी काजू पुत्र संतोष कुमार ने बताया कि 16 अप्रैल को सगे भाई राजू व राहुल ने पारिवारिक बातों को लेकर उसकी पिटाई की थी। आरोपियों ने पीड़ित के चार पहिया वाहन का कांच भी तोड़ दिया था। पीड़ित ने घटना की तहरीर तभी पुलिस को दी थी। जांच के बाद शनिवार को पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...