लखीमपुरखीरी, मार्च 2 -- शहर के मोहल्ला लक्ष्मीनगर में एक युवक पिटाई कर दी गई। युवक की मां ने कोर्ट के आदेश पर चार नामजद सहित 10 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोहल्ला लक्ष्मीनगर निवासी सत्यप्रकाश मिश्रा की पत्नी सुनीता मिश्रा ने कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसका पुत्र अंकित मिश्रा मानसिक रूप से कमजोर है,जिसका उपचार आर्मी कमाण्ड हास्पिटल बरेली में चल रहा है। 18 दिसम्बर 2024 की शाम लगभग साढे 4 बजे उसका पुत्र घर में गाली गलौज कर रहा था। इसी दौरान पडोसी 5 से 10 अज्ञात लोग घर में घुसकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसके पुत्र की लात घूंसो, लाठी डन्डों से पिटाई करने लगे। लालबहादुर, वीरेन्द्र आदि ने उसके पुत्र को बचाया। जिससे उसके शरीर और नाक में गंभीर चोटे आ गईं। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती क...