अंबेडकर नगर, अगस्त 5 -- दुलहूपुर। कटका थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व एक युवक की पिटाई के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। रत्ना निवासी राकेश कुमार ने दिए तहरीर में कहा था कि बीते 31 जुलाई को उसका पुत्र शैलेन्द्र एक अन्य युवक अनूप के साथ जा रहा था, तभी गांव के ही घामू पुत्र राम पाल ने गाली गलौज देते हुए उसकी पिटाई कर दी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष प्रेमचंद ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...