कौशाम्बी, फरवरी 23 -- सरायअकिल थाना क्षेत्र के पुरखास गांव निवासी कुंवर बहादुर सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह ने बताया कि 19 फरवरी को वह स्थानीय चौराहा जा रहा था। रास्ते में गांव के ही अतुल सिंह, अनुराग सिंह, वीरेंद्र सिंह, अनुज व अर्जुन मिल गए और भूमि विवाद को लेकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर डंडे से पिटाई की। पीड़ित ने घटना की तहरीर उसी रोज पुलिस को दी थी। शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पिटाई से घायल का मेडिकल करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...