लखीमपुरखीरी, सितम्बर 21 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वनभल्लिया में एक युवक को गांव के ही तीन लोगों ने बेरहमी से पीट दिया। पीड़ित की मां देविका ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। घटना 19 अगस्त की शाम लगभग पांच बजे की बताई जा रही है। आरोप है कि आदेश, रमाकांत पुत्रगण चंद्रिका प्रसाद और शांति पत्नी चंद्रिका प्रसाद ने एक राय होकर देविका के बेटे राजू को गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसे और मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। देविका के अनुसार मारपीट के दौरान आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे पूरा परिवार भयभीत हो गया है। पीड़िता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...