कौशाम्बी, फरवरी 4 -- सरायअकिल थाना क्षेत्र के रक्सराई गांव निवासी अभिषेक कुमार पुत्र शत्रुघ्न प्रसाद अग्रहरि ने बताया कि सोमवार को पड़ोसी विवेक, अभिषेक, इनकी बहन अनुष्का व चाचा रमन अपनी छत पर ब्रश करके उसके आंगन में थूक रहे थे। मना करने पर गाली-गलौज करते हुए लोहे की राड से पिटाई की थी। सरायअकिल इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर पीड़ित की मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...