प्रयागराज, दिसम्बर 28 -- एक युवक की पिटाई के बाद आरोपी ने शिकायत लेकर पहुंचने पर युवक व उसके परिजनों पर कार चढ़ा दी। कार की चपेट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी करछना भेजा। वहीं घायल की तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। औद्योगिक थानाक्षेत्र के रामपुर गांव निवासी मदनलाल के मुताबिक, उनका बेटा 26 वर्षीय अमित शनिवार रात रामपुर स्टेशन चौराहे पर कुछ सामान खरीदने गया था। जहां गांव के ही उज्जवल सिंह ने जातिसूचक गालियां देकर हुए पीट दिया। अमित ने घर आकर परिजनों को जानकारी दी। अमित के साथ परिवार के सुनील कुमार और शिवलोचन रविवार को उज्जवल सिंह के घर शिकायत लेकर पहुंचे। आरोप है कि उज्जवल ने जान से मारने की धमकी देते हुए कार चढ़ा दी। कार की चपेट में आने से अमित, सुनील व शिवलोचन घायल हो गए और हाथ पैर फ्रै...