संतकबीरनगर, दिसम्बर 29 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के कटया गांव निवासी एक व्यक्ति को वसीयत में गवाही करने से नाराज होकर कुछ लोगों ने 25 दिसम्बर की शाम को बेलौरी गांव में मारपीट कर घायल कर दिया। घायल युवक की तहरीर पर पुलिस ने रविवार को दो हमलावर महिलाओं समेत तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के कटया गांव निवासी प्रेमनाथ पुत्र शिवपूजन ने बताया कि बीते 25 दिसम्बर की शाम करीब 3 बजे वह राम-जानकी मार्ग पर बेलौरी गांव के सामने से होकर आ रहा था। उसी समय में वसीयत में गवाही करने की रंजिश को लेकर बेलौरी गांव निवासी प्रकाश पुत्र रुद्धि, गिरजा देवी पुत्री महेन्द्र तथा विमला देवी पत्नी प्रकाश उसे भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। गाली देने से मना करने पर उक्त सभी उसे लात-मूका से मारेपीटे और जान स...