लखीमपुरखीरी, जुलाई 1 -- सदर कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक युवक को रोक लिया और उसकी पिटाई कर 1500 रुपये की नगदी व मोबाइल लूट लिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना फूलबेहड़ के गांव तेंदुआ निवासी धनंजय कुमार ने बताया कि वह रविवार को अपने काम से लखीमपुर आया था। घर वापस आने के लिए शाम को अपने गांव के ही वीरेंद्र कुमार के ई-रिक्शे पर मेला मैदान से सवार हुआ। ई-रिक्शा वीरेंद्र कुमार चला रहे थे। रात करीब साढ़े आठ बजे बुढनापुर प्लाईवुड के सामने लगे आरओ प्लांट के पास चालक ने ई-रिक्शा रोक दिया। वह ई-रिक्शे से उतरकर आरओ पर पानी लेने जा रहा था। तभी एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आ धमके। बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई की और 1500 रुपये की नगदी व उसक...