मिर्जापुर, दिसम्बर 21 -- मिर्जापुर। जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के भुईली खास गांव निवासी युवक को दबंगों ने रास्ते से उठाकर सुनसान जगह पिटाई करने के बाद 25 हजार नगद छीन लिए। पीड़ित आकाश पुत्र पप्पू ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह रामनगर से शनिवार को घर की तरफ लौट रहा था तभी तीन व्यक्ति उसे शर्मा रोड से जबरन उठा लिए। आरोपियों ने उसे गौरही नहर के पास ले जाकर जातिसूचक अपशब्द कहे और लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। दबंगों ने पीड़ित गाड़ी की मरम्मत के लिए पच्चीस हजार रुपये पास में रखा था। पिटाई करने वाले उसे छीन लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...