कौशाम्बी, जून 15 -- संदीपनघाट थाने के कुरई गांव में शनिवार शाम रंजिश को लेकर दबंगों ने युवक की जमकर पिटाई करने के बाद रेत में उसे जिंदा दफना दिया। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक को रेत से बाहर निकाला। घायल की मां ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। कुरई गांव की सुनीता देवी ने बताया कि पड़ोसी दबंग से उसकी पुरानी रंजिश चल रही है। शनिवार देर शाम पड़ोसी उसके बेटे मंजीत को बहला फुसला कर गंगा के कछार की तरफ बुला ले गए। जान से मारने की नियत से उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद गंगा की रेत में कमर तक उसे जिंदा दफना दिया। जानकारी मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों के साथ पहुंचे परिजनों ने रेत को खोद कर युवक को बाहर निकाला। दबंगों के घर उलाहना देने गई महिला को दबंगों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। महिल...