गौरीगंज, नवम्बर 24 -- अमेठी। थाना क्षेत्र गौरीगंज के पंडरी निवासी नीतीश पुत्र चन्द्र प्रकाश बीते रविवार की शाम अपने गांव के ही मिलन पुत्र संकठा प्रसाद के साथ बाइक से अमेठी कोतवाली क्षेत्र के बोड़ानार मजरे ककवा निमंत्रण गया था। जैसे ही वह मोती राम का पुरवा गांव के पास पहुंचा तभी वहां पहुंचे दो बाइक सवार चार युवकों ने बिना कुछ बात किए दोनों की पिटाई शुरू कर दिया। आरोपियों ने नीतीश का मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। जिसके बाद नीतीश ने घटना की सूचना पिता को दी। पीड़ित के पिता ने घटना की सूचना पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है। एसएचओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...