बाराबंकी, सितम्बर 29 -- फतेहपुर। नगर में सोमवार दोपहर कार सवार चार लोग सरेआम एक युवक की बुरी तरह पिटायी करते हुए उसे कार में उठा ले गए। इस दौरान कार से उतरे एक हमलावर ने उस युवक की बाइक संभाल ली। बाइक पर सवार होकर वह भी कार के साथ निकल गया। कुछ ही मिनटों में हुई इस घटना को देख लोग स्तब्ध रह गए। खबर फैलते ही मौके पर तमाम व्यापारी व राहगीर एकत्र हो गए। यहां से कुछ ही दूर सड़क पर सिपाही मौजूद थे। लेकिन वह कुछ समझ पाते, इससे पहले कार सवार भाग निकले। युवक को अगवा करने वाले कौन थे ? इसे लेकर तरह तरह की चर्चाएं चलती रही। उधर, इंस्पेक्टर ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं। नगर में मेन रोड पर सट्टी बाजार चौराहे के निकट एन-बाजार शापिंग माल है। इसी जगह दोपहर करीब दो बजे सफेद रंग की वरना कार आकर रुकी। रुकते ही कार से उतरे लोगों ने एक बाइक सवार पर ह...