देवरिया, फरवरी 13 -- तरकुलवां, हिन्दुस्तान संवाद। मारपीट व धमकी देने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के विरूद्ध केस दर्ज किया है। मामले में बुधवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, उसने 6 फरवरी को कुछ लोगों से साथ मिलकर पीडि़त की पिटाई की थी। तरकुलवा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पथरदेवा निवासी मुन्ना यादव पुत्र बंका यादव ने पुलिस को दिए गए तहरीर में आरोप लगाया था कि 6 फरवरी को उनके घर के बगल में बारात आई थी,उसी दौरान उन्हे एक व्यक्ति सीगरेट पिलाने के बहाने सड़क की तरफ ले गया,जहां से मुन्ना को चार लोग मिलकर बाइक से कहीं और लेकर चले गए और पिटाई कर धमकी देते हुए चले गए। मामले में मुन्ना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों पर मारपीट व धमकी का केस दर्ज किया। बुधवार को एक आरोपी अजय यादव पुत्र हरिओम यादव निवासी न...