गंगापार, नवम्बर 13 -- उतरांव थाना क्षेत्र के भीयूरा गांव में जेसीबी से खेत की मिट्टी निकालने का विरोध करने पर एक युवक की दबंगों ने लाठी डंडे से पिटाई कर दी। घटना बुधवार के सुबह की है। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने जेसीबी संचालक सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के भीयूरा गांव निवासी संदीप मिश्रा खेत में पानी लगा रहे थे। पास के खेत से जेसीबी द्वारा मिट्टी निकाली जा रही थी। संदीप ने यह कहते हुए मना किया कि ज्यादा मिट्टी निकालने से हमारी मेंड टूट जाएगी,इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान जेसीबी संचालक व बेटों द्वारा लाठी डंडे से उनकी पिटाई कर दी गई। पिटाई के चलते संदीप के हाथ पैर में गंभीर चोटें आई हैं। संदीप की तहरीर पर पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...