सिद्धार्थ, जुलाई 18 -- सिद्धार्थनगर। शहर के भगत सिंह नगर वार्ड निवासी विजय कुमार पुत्र मुन्ना लाल कसौधन को वहीं के कुछ लोगों ने बुधवार रात जमुआर नाला के पास घेर कर पीट दिया। इससे उसे काफी चोटें आई। पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में कहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर उसपर हमला किया गया था। उसे जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार का भी प्रयोग किया गया था। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...