हरदोई, अगस्त 14 -- सांडी। मवेशी चराने निकले युवक का शव गुरुवार सुबह नीलम नदी में उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नयागांव निवासी कमलजीत अविवाहित था। पशुपालन करता है। बुधवार दोपहर चारागाह की ओर पालतू मवेशी चराने गया था। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोज शुरू की पर कोई पता नहीं चला। गुरुवार सुबह उसका शव बाढ़ के पानी से उफनाई नीलम नदी में उतराता मिला। कमलजीत मवेशी पालकर परिवार के भरण पोषण में सहयोग करता था। हल्का इंचार्ज अंकुर कुमार ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आशंका है कि मवेशियों को पानी से निकालने के दौरान वह गहरे पानी में जाकर डूब गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...