बिजनौर, जनवरी 19 -- स्योहारा। सहसपुर निवासी मोहम्मद शादाब उम्र 27 की हरिद्वार के चिड़ियापुर मैं मैक्स से टकराकर मौके पर मौत हो गई। मोहल्ला अफ़ग़ानान निवासी खालिद ठेला लगाकर फल बेचने का कार्य करते है। उन्होंने बताया उनका पुत्र शादाब हरिद्वार में फूलों की सजावट का कार्य करता था लेकिन कुछ दिन से अपने घर पर आया हुआ था, लेकिन अचानक हरिद्वार से उसके ठेकेदार का फोन आया कि काम है आ जाओ। लेकिन शादाब का जाने का मन नहीं था लेकिन ठेकेदार के बार बार कहने पर वो चला गया फिर उनके नंबर पर पुलिस का फोन आया कि आपका पुत्र का एक्सीडेंट हो गया है। जल्दी आ जाए वहां जाकर देखा था चिड़िया पुर मैं शादाब की मृत्य हो चुकी थी शव को पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया बताया गया कि शादाब के एक 4 वर्ष की पुत्री है जिसको ये भी नहीं पता कि उसके सर से उसके बाप क...