गंगापार, अक्टूबर 3 -- थाना क्षेत्र के अतरी अमिलिया गांव में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान उस समय अफरातफरी मच गई जब गांव का एक युवक दुर्गा मूति विसर्जन से पूर्व गांव के गहरे तालाब में डूब गया। इस बात की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई वह रोते बिलखते तालाब पर पहुंच गए। सूचना पर कोतवाल मेजा दीन दयाल सिंह मौके पर पहुंच स्थानीय गोतखोरों की मदद से युवक को तालाब से बाहर निकलवा कर सीएचसी मेजा भेजा। परीक्षण के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय भेज दिया। अस्पताल पहुंचने से पहले युवक की मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इन मनहूस घटना से दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता दुखी हो गए। भंडारे का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। अतरी अमिलिया गांव निवासी अमर सिंह का बेटा 19 वर्षीय शिव करण चौहान दोपहर एक बजे...